tikhinazar

= लगातार नुकसान झेल रहे किसान
= कभी मूसलाधार बारिश तो कभी सूखे से प्रभावित हो रही खेती

(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों के हाल भी बेहाल हैं। लगातार खेती चौपट होती जा रही है वहीं जंगली जानवर उपज रौंद रहे हैं मौसम भी साथ नहीं दे रहा। लोगों ने किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

सब्जी उत्पादक बेल्ट के नाम से विख्यात बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों के काश्तकारों परेशान हैं। फूल गोभी, शिमला मिर्च समेत तमाम उपज बर्बाद हो चुकी है। बुवाई के वक्त मूसलाधार बारिश से उपज को नुकसान पहुंचा वहीं हाड़तोड़ मेहनत कर बची कुची मेहनत कर बचाई गई उपज को जंगली जानवरों रौंद दे रहे हैं जिससे दो तरफा नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई किसानों ने बैंक से ऋण लेकर भी खेती किसानी शुरू की है पर नुकसान बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी मदद के नाम पर किसानों को ढेला तक नहीं मिला है। लोगों ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।