🔳किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने उठाया मुद्दा
🔳पंप ऑपरेटरों की बिगड़ रही आर्थिक स्थिति की भी दी जानकारी
🔳सीएम को ज्ञापन सौंप पंप ऑपरेटरों के हित में कदम उठाने की लगाई गुहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नलकूप खंड विभाग के सिंचाई पंपिग योजनाओं में तैनात पंप ऑपरेटरों को समुचित मानदेय उपलब्ध कराने तथा अन्य समस्याओं के समाधान का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप सिंह बोहरा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप पंप ऑपरेटरों के हित में ठोस कदम उठाए जाने को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग उठाई है।बताया की पंप ऑपरेटर लंबे समय से समस्याओं के समाधान की मांग उठा रहे है बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप सिंह बोहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैंची धाम दौरे के दौरान बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में सिंचाई पंपिग योजनाओं में तैनात पंप ऑपरेटरों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंप बताया की नलकूप खंड रामनगर के विभिन्न पंपिग योजनाओं में तैनात पंप ऑपरेटर पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। समय पर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाता है ताकि खेती से किसानों की आर्थिकी में सुधार आ सके। पंप को जिला योजना मद से मानदेय उपलब्ध कराया जाता था। पंप ऑपरेटरों को पहले जिला योजना के बजट से मानदेय उपलब्ध कराया था पर अब मरम्मत व अनुरक्षण मद से भुगतान किया जा रहा है जिस कारण पंप ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ते जा रही है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी संकट मंडराने लगा है। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने मुख्यमंत्री से पंप ऑपरेटरों को जिला योजना मद से ही मानदेय उपलब्ध कराने तथा अन्य समस्याओं के समाधान को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।