= दोपहर तक ही हो रही भुजान में जांच
= नव वर्ष पर बाहरी क्षेत्रो से पर्यटकों की आवाजाही तेज होने की आंशका
(((दलिप नेगी/भाष्कर आर्या/मनोज पडलिया/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर जांच शिविर रात और दिन लगाए जाने की पुरजोर मांग उठी है। लोगों का कहना है कि नववर्ष में पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो चुका है। ऐसे में 24 घंटे जांच होना जरूरी है यदि लापरवाही की गई तो पर्वतीय क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है।
दो जनपदों के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर जांच शिविर चुका है पर दोपहर में ही लोगों के आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नववर्ष पर बाहरी राज्यों से भी लोग पहाड़ को आवाजाही रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है। 24 घंटे बॉर्डर पर आरटीपीसीआर शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। स्थानीय महिपाल सिंह बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट, गजेंद्र नेगी, दीपक जोशी, कुबेर सिंह आदि लोगों के अनुसार महज दोपहर में ही शिविर लगाया जा रहा है ऐसे में रात के वक्त भी काफी संख्या में पर्यटक पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे हैं। यदि लापरवाही की गई तो भारी खामियाजा उठाना पड़ेगा। लोगों ने जांच शिविर 24 घंटे लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।