tikhinazar

= अध्यापक के ना होने से नौनिहाल हो रहे परेशान
= ग्रामीणों ने उठाई तत्काल तैनाती की मांग
= अनदेखी पर आंदोलन का ऐलान

(((महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बजेड़ी गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में गणित के अध्यापक की तैनाती की मांग उठने लगी है। पूर्व में तैनात अध्यापक का स्थानांतरण हो जाने से अब पद रिक्त पड़ा हुआ है जिससे नौनिहालों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा।
बजेडी़ गांव में स्थित विद्यालय में आसपास के गांवों के तमाम नौनिहाल अध्ययनरत हैं। लंबे समय के बाद अब विद्यालय खुलने लगे है। विद्यार्थियों स्कूल पहुंच रहे है पर विद्यालय में गणित पद का अध्यापक का पद रिक्त बना हुआ है जिससे विद्यार्थियों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। स्थानीय राजेंद्र कार्कि समेत तमाम ग्रामीणों ने विद्यालय में गणित विषय के अध्यापक की तैनाती की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द विद्यालय में गणित विषय के अध्यापक की तैनाती नहीं की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।