Breaking-News

= बाजारों मे जगह-जगह गंदगी पड़े होने से बिगड़ रही व्यवस्था

(((पंकज नेगी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना समेत आसपास के बाजारों में गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारियों ने टचिंग ग्राउंड निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित बाजार गंदगी से बजबजा रहे हैं। गरमपानी, खैरना, छड़ा, चमडिया, लोहाली, नावली, सुयालखेत सुयालबाडी़ आदि बाजार क्षेत्रों में गंदगी एक बड़ी समस्या बन चुकी है। जिला पंचायत बाजारों से कर तो वसूल रहा है पर सुविधाएं शून्य है। कूड़ेदान तक बाजारों से गायब है। जिस कारण जगह-जगह बाजार क्षेत्र में गंदगी फैली पड़ी है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक भी बाजार क्षेत्रो में फैली गंदगी से नही रुक रहे है जिस कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। बाजार क्षेत्र के व्यापारी नेताओं का कहना है कि गंदगी निस्तारण के लिए ठोस उपाय किया जाना जरूरी है यदि समय रहते टचिंग ग्राउंड आदि की व्यवस्था नहीं की गई तो भविष्य में व्यवस्था बिगड़ती चली जाएगी। व्यापारियों ने प्रशासन से भी मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग उठाई है। व्यापारियों ने जिला पंचायत व प्रशासन से संयुक्त सर्वे कर टचिंग ग्राउंड बनाए जाने की भी मांग की है।