= आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
= पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण बोले – जल्द सुधार न होने पर किया जाएगा आंदोलन
(((पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाले ईडा़ जौरासी मोटर मार्ग की बदहाली से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मोटर मार्गो को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
ईडा़ जौरासी मोटर मार्ग से तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। इसी मार्ग से रिकौसा, बहरु, जाख, वलनी, सकदीना आदि तमाम गांवो के काश्तकार अपनी उपज को बड़ी मंडियों तक भेजते हैं। मोटर मार्ग में जगह-जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसाती नाली, कलमठ निर्माणाधीन न होने से मोटर मार्ग पर आवाजाही में दिक्कते होती है। ग्राम प्रधान महिंदर सिंह रावत, राम सिंह, हरेंद्र सिंह, ललित सिंह आदि लोगों के अनुसार कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। चेताया कि यदि जल्द मोटर मार्ग में सुधार नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।