= पर्यटन सीजन के साथ बढ़ रहा वाहनो का दबाव
= जाम से हाईवे पर लग रही वाहनो की कतार
= एंबुलेंस आदि फंसने पर बढ़ रहा जोखिम

(((सुनील मेहरा/हरीश चंद्र/अंकित सुयाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम तथा खैरना चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की पुरजोर मांग उठी है। व्यापारियों ने पर्यटन सीजन में हाईवे को जाम से मुक्त रखने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की है ताकी पर्यटकों तथा कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पडे़ साथ ही हाईवे पर मरीजो को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी जाने वाली एंबुलेंस आदि भी जाम में न फंस सके।
हाईवे पर खैरना चौराहा जाम का गढ़ बन गया है।चौराहे से आसपास के तमाम गांवो को आवाजाही के लिऐ टैक्सियो का संचालन किया जाता है। अव्यवस्था से रोजाना सुबह से शाम तक कई बार जाम लगता है। वहीं कैंची धाम क्षेत्र में भी जाम से हाईवे पर वाहनो की कतार लगी रहती है। पर्यटन सीजन बढ़ने से हाईवे पर वाहनो का दबाव भी बढ़ चुका है ऐसे भी जाम से परेशानी बढ़ने की संभावना है। जाम लगने से जहां स्थानीय लोगो तथा व्यापारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही राहगीरों व स्कूली बच्चो पर भी दुघर्टना का खतरा बढ़ जाता है। व्यापारी नेता महेंद्र बिष्ट, हरीश चंद्र, गोधन सिंह बर्गली, विरेन्द्र बिष्ट, कुबेर सिंह, कुंदन सिंह, मनोज नैनवाल, फिरोज अहमद, पंकज नेगी, पंकज भट्ट, अंकित सुयाल आदि ने दोनो क्षेत्रो में यातायात पुलिस की तैनाती की मांग उठाई है ताकी लोगो को जाम की समस्या से निजात मिल सके।