= बाजार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर किया जाए निर्माण
= गांवो से बाजार पहुंचने वाले ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
((( फिरोज अहमद/ पंकज भट्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बसे गरमपानी खैरना बाजार में एक भी यात्री विश्राम गृह ना होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवो से बाजार पहुंचने वाले लोगों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है। व्यापारी नेताओं ने बाजार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर यात्री विश्राम गृह निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबे बाजार क्षेत्र में आज तक एक भी यात्री विश्राम गृह का निर्माण नहीं हो सका है जबकि ग्रामीण मोटर मार्गो में तक यात्री विश्राम गृह बने हुए हैं। विभागीय अनदेखी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के गांवों से दूसरे क्षेत्रों को जाने वाले लोग बाजार पहुंचते हैं पर विश्राम गृह ना होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश आदि होने पर ग्रामीण व यात्री परेशान हो जाते हैं ऐसे में उन्हें बजार क्षेत्र की दुकानों में शरण लेनी पड़ती है। सामान आदि साथ होने से फजीहत और बढ़ जाती है। बाजार क्षेत्र में खैरना मुख्य चौराहा, शांति मंदिर से डोबा गांव को जाने वाले रास्ते तथा गरमपानी मुख्य बाजार में यात्री विश्राम गृह निर्माण की आवाज बुलंद होने लगी है। स्थानीय व्यापारी नेताओं का कहना है कि यदि बाजार क्षेत्र में यात्री विश्राम गृह बनेंगे तो गांव से आने वाले ग्रामीण व आवाजाही करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा साथ ही बारिश आदि में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्यापारियों ने छड़ा तथा सुयालबाड़ी व भुजान बाजार में भी यात्री विश्राम गृह निर्माण कराए जाने का मुद्दा उठाया है। लोगो ने बाजार क्षेत्र में यात्री विश्राम गृह निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।