= बार-बार लग रहा बाजार क्षेत्र में जाम
= लोग परेशान मामले को गंभीरता न लेने पर होगा आंदोलन

(((अंकित सुयाल/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र के समीप टैक्सी स्टैंड निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारियों ने प्रशासन से वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण की मांग उठाई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाडी़ बाजार तमाम गांवों का केंद्र बिंदु है। आसपास के गांवों के तमाम लोग बाजार क्षेत्र में खरीदारी करने पहुंचते हैं। वाहनों से भी कई ग्रामीण बाजार आते हैं तथा बाजार से भी टैक्सी वाहनों का संचालन विभिन्न गांवों को होता है पर पार्किंग व्यवस्था ना होने से बाजार क्षेत्र में कई बार जाम लगता है जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बार-बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार के आसपास ही टैक्सी स्टैंड निर्माण किए जाने की मांग की है ताकि वाहन चालकों के साथ ही क्षेत्रवासियों को भी सुविधा का लाभ मिल सके। इधर काकडी़घाट क्षेत्र में भी पार्किंग निर्माण का मुद्दा उठा है। तो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।