= सिंचाई योजना ना होने से प्रभावित होती है खेती
= थापली गांवों के बाशिंदों ने उठाई पुरजोर मांग
(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
थापली गांव के बाशिंदों ने कोसी नदी से लिफ्ट सिंचाई योजना निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। ग्रामीणों के अनुसार योजना निर्माण होने से किसानों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में काश्तकारों वर्षा आधारित खेती पर निर्भर है जिससे खेतो में उपज का समुचित उत्पादन नहीं हो पा रहा।
बेतालघाट ब्लॉक के थापली गांव के करीब चालीस से ज्यादा काश्तकार सौ एकड़ से भी ज्यादा कृषि भूमि पर खेती बाड़ी करते हैं। लगातार मौसम के बदलते मिजाज से अब खेती प्रभावित होने लगी है गांव में सिंचाई कि कोई भी योजना नहीं है जिससे काश्तकार वर्षा आधारित खेती पर ही निर्भर है। गांव में शिमला मिर्च, फूल गोभी, मूली, टमाटर आदि की पैदावार होती है पर इंद्रदेव के रूठने से उत्पादन प्रभावित हो जाता है। जिससे किसान को नुकसान उठाना पड़ता है गांव के कुलदीप सिंह, बहादुर सिंह, नंदन सिंह, बालम सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने कोसी नदी से गांव तक लिफ्ट सिंचाई योजना निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। ग्रामीणों के अनुसार लिफ्ट सिंचाई योजना निर्माण होने से गांवों के काश्तकारों को इसका लाभ मिलेगा तथा उत्पादन भी दोगुना होगा।