◼️ पुस्तकालय ना होने से विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ
◼️ अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने उठाई मांग
◼️ विद्यालय में आसपास के तमाम गांवों के विद्यार्थी हैं अध्यनरत

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जीआईसी खैरना में पुस्तकालय निर्माण की पुरजोर मांग उठी है। अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने विद्यालय में पुस्तकालय निर्माण किए जाने की मांग की है ताकि आसपास के गांवों से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों को लाभ मिल सके।
राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के सैकडो़ नौनिहाल अध्यनरत है पर विद्यालय में पुस्तकालय सुविधा ही नहीं है जिस कारण नौनिहालों को लाभ नहीं मिल पा रहा। विद्यालय में तमाम ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ ही सामान्य ज्ञान आदि की पुस्तकें भी उपलब्ध है पर पुस्तकालय ना होने से किताबों का लाभ नौनिहालों तक नहीं पहुंच रहा। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष राकेश जलाल, पूर्व ग्राम प्रधान पूरन लाल साह, रईस अहमद, आंनद सिंह, गंगा सिंह, विक्रम सिंह, हरीश सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि नौनिहाल लाभान्वित हो सकें।