Breaking-News

= सब्जी उत्पादक ज्याडी़ गांव के काश्तकारों ने कहा कोसी नदी से बनाए जाए योजना
= कोसी नदी से गांव की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर

(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ज्याडी़ गांव के लिए सिंचाई पंपिंग योजना की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों ने कहा है की पंपिंग योजना बनने से करीब पचास से ज्यादा काश्तकार लाभान्वित होंगे।
हाईवे से सटा ज्याडी गांव(ताडी़खेत ब्लाक) सब्जी उत्पादक गांव है। ग्रामीण आसपास के प्राकृतिक स्रोतों से खेतों में सिंचाई करते हैं। गांव में कोई भी सिंचाई पंपिंग योजना नहीं है। जबकि गांव के ठीक नीचे कोसी नदी बहती है। ग्रामीणों के कई खेत कोसी नदी से भी सटे हुए हैं। पानी ढोकर खेतों में सिंचाई करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोसी नदी से सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण किया जाए तो काफी हद तक ग्रामीणों को दिक्कतों से निजात मिल सकेगी वहीं उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा। कोसी नदी से गांव की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है यदि छोटी पंपिंग योजना भी गांव के काश्तकारों के लिए बनाई जाए तब भी ग्रामीणों को समुचित लाभ मिल सकेगा। स्थानीय महेश नैनवाल, करम सिंह, विक्रम सिंह नेगी, नंदन सिंह, चंदन सिंह, रमेश नैनवाल, गोपाल सिंह, प्रकाश चंद्र आदि ने गांव के काश्तकारों के खेतों तक पानी पहुंचाने को कोसी नदी से पंपिंग सिंचाई योजना का निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। कहा है की मांग को लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से भी मिलेगा।