= तीन किमी पैदल दूरी तय कर पहुंचना पड़ता है विद्यालय
= पाला गिरने से हो रही सवेरे जबरदस्त ठंड
= नौनिहालों के बीमारी की जद में आने का खतरा भी बड़ा

(((पंकज नेगी/भाष्कर आर्या/पंकज भट्ट/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड में नौनिहालों के स्कूलों का समय बदलने की मांग उठने लगी है। ग्रामीणों ने नौनिहालों के विद्यालय पहुंचने के समय में बदलाव की मांग उठाई हैंं कहा है कि सुदूर गांवों से कई किमी दूरी तय कर बच्चे विद्यालय पहुंचते हैं ऐसे में काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार गिर रहे पाले से ठंड में इजाफा हो रहा है। सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुदूर गांवो से विद्यालय तक पहुंचने वाले नौनिहालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव के पितांबर भट्ट, पंकज भट्ट, राजेंद्र सिंह, हरीश कुमार आदि के अनुसार गांव से विद्यालय करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित है। नौनिहालों को पैदल ही विद्यालय तक आवाजाही करनी पड़ती है। विद्यालय पहुंचने में सुबह काफी ठंड होने से बच्चे भी परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने विद्यालय के समय में संशोधन किए जाने की मांग उठाई है। लगातार बढ़ रही ठंड से नौनिहाल बीमारी की जद में भी आ सकते हैं ऐसे में स्कूल पहुंचने के समय में संशोधन किया जाना जरूरी है। चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर अभिभावकों को साथ ले आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।