◼️ सीएम से मिले ग्राम प्रधान संगठन पदाधिकारी
◼️ बेतालघाट ब्लाक के गांवो की समस्याएं गिनाई
◼️ सीएम ने दिया सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश के सीएम से कोसी घाटी क्षेत्र में स्थित गांवो को जिला खनिज न्यास निधि से विकास कार्यो के लिऐ बजट आंवटन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है। सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
बेतालघाट ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर संभल की अगुवाई में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नैनीताल जनपद के विपरीत भगोलिक परिस्थिति वाले बेतालघाट ब्लाक के गांवो की समस्याएं गिनाई। सीएम को ज्ञापन सौंप बताया की बेतालघाट क्षेत्र में बहने वाली कोसी नदी पर समय समय पर खनन पट्टे आवटित होते है। भारी भरकर वाहनो के दौड़ने से मोटर मार्ग बदहाल हो चुके है। आए दिन दुघर्टनाएं हो रही है। पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम से खनिज न्यास निधि से ग्रामीण मोटर मार्गो को दुरुस्त करने तथा अन्य विकास कार्यो के लिऐ बजट आंवटन किए जाने को जिलाधिकारी को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई। बताया की बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा के बाद से ही गांवो में सिंचाई, पेयजल समेत तमाम योजनाएं ध्वस्त है जिस कारण गांवो में खेतीबाडी़ चौपट होने के कगार पर पहुंच चुकी है। सीएम से खनिज न्यास निधि के बजट से योजनाओं को दुरुस्त किऐ जाने की गुहार लगाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संगठन के पदाधिकारियों को सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट अध्यक्ष मनोज पडलिया, अखिलेश कुमार, प्रेम गोस्वामी, रोहित तिवारी, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।