◾ मामले की कडे़ शब्दों में निंदा कर जताया रोष
◾ व्यापारी नेताओं ने खोला मोर्चा, अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
यूट्यूबर के महिला श्रद्धालु से अपशब्द कहने व श्रद्धालु के रो रो कर परिचित को जानकारी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। मंदिर समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुडे़ व्यापारी नेताओं ने मामले की निंदा कर यूट्यूबर के खिलाफ कडी़ कार्रवाई की मांग उठाई है।
बीते सोमवार को एक महिला श्रद्धालु का परिचत को रो रो कर रंगीला सौदागर नाम के यूट्यूबर पर अपशब्द समेत तमाम आरोप लगाता हुआ ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। महिला श्रद्धालु ने फर्रुखाबाद निवासी परिचित को बताया की रंगीला सौदागर नाम से यूट्यूब चलाने वाला युवक आए दिन उसे अपशब्द कह रहा है। अशोभनीय बातें कर लगातार परेशान कर रहा है। महिला ने रोते रोते परिचित को यूट्यूबर के बारे में बताया। ऑडियो वायरल होने के साथ ही लोगों का पारा चढ़ गया। पंचायत प्रतिनिधि व मंदिर प्रबंधन समिति से जुडे़ लोगों ने यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। अब प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नेताओं ने भी यूट्यूबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, बिशन जंतवाल, गजेंद्र नेगी, फिरोज अहमद, संजय सिंह बिष्ट, दयाल सिंह, दलिप सिंह आदि ने भी यूट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। कहा की ऐसे लोग श्रद्धालुओं की भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो जाएंगे। व्यापारियों नेताओं ने चेताया की यदि कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।