= व्यापारी नेता हुए लामबंद
= निष्पक्ष जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी
= ज्याडी़ बाजार में मारपीट का मामला

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी़ बाजार क्षेत्र में व्यसायी के भाई के साथ मारपीट का मामला गरमा गया है।व्यापारियों ने मामले को गंभीर बता निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। चेताया है की यदि न्यायोचित कार्रवाई नही की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।
ज्याडी़ बाजार क्षेत्र में पंकज नेगी रैस्टोरैंट संचालक है। आरोप है की होली की शाम पंकज के भाई विक्रम सिंह रैस्टोरैंट के समीप ही बैठा था की तभी कोसी नदी स्थित झूला पुल के समीप ताडी़खेत ब्लाक के पजीना गांव निवासी योगेश सिंह, राकेश कुमार व पोखरी निवासी मदन सिह ने विक्रम के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौच करने के बाद जान से मारने की धमकी तक दे डाली। आसपास के लोगो ने बामुश्किल मामला शांत कराया। विक्रम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है की मारपीट में उसके हाथ में गंभीर चोट पहुंची। सीएचसी गरमपानी में चिकित्सकों ने उपचार किया। व्यापारी नेता कुबेर सिंह, मदन मोहन, पंकज भट्ट, विरेन्द्र सिंह आदि ने घटना की कडे़ शब्दो में निंदा की है। व्यापारियों ने घटना की निष्पक्ष जांच करने तथा मामले में कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।