= तमाम पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं
= पहली बार जनपद में मिली महिला पत्रकार को जिलाध्यक्ष की कमान

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया उत्तराखंड ने नैनीताल जिलाध्यक्ष पद पर पत्रकार दीपिका को मनोनीत किया गया है। दीपिका नैनीताल में दैनिक अमृत विचार समाचार पत्र की ब्यूरो प्रमुख हैं। अभी तक हल्द्वानी में अमृत विचार अखबार के डिजिटल प्लेट फार्म की प्रभारी रही है।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पहली बार नैनीताल जिले में किसी पत्रकार संगठन ने महिला पत्रकार को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। दीपिका ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगी। विशेष तौर पर मेरा प्रयास रहेगा कि मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के लिए महिलाओं को प्रेरित करूं। साथ ही संगठन में भी महिला पत्रकारों की भागीदारी बढ़ाने की योजना पर काम किया जाएगा। दायित्व मिलने पर तमाम पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।