◾जगह-जगह पहाड़ी से भूस्खलन होने से आवाजाही हुई ठप
◾ छोटे-बड़े यात्री वाहन जहां तहां फंसे यात्रियों को हुई दिक्कत
◾ जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद सुचारू हुआ यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मूसलाधार बारिश के बीच अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पाडली क्षेत्र में पहाड़ी से भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई। छोटे-बड़े वाहन जहां तहां फंस गए। बामुश्किल जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा सका तब जाकर दो घंटे बाद आवाजाही सुचारू हुई।
शुक्रवार को दोपहर में भारी बारिश के बीच पाडली क्षेत्र में थुआ कि पहाड़ी से एकाएक भूस्खलन हो गया। अतिसंवेदनशील पहाड़ी के दरकने से पत्थर व मलबा हाईवे तक पहुंच गया। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। हाईवे तक मलबा पहुंचने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे छोटे-बड़े वाहन जहां तहां फंस गए। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अतिसंवेदनशील पहाड़ी के नीचे वाहनों की कतार लगी रही जिससे लगातार खतरा मंडराता रहा। सूचना पर एनएच की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची। बामुश्किल मलबा हटा आवाजाही सुचारू की जा सकी। करीब दो घंटे बाद खतरे के बीच आवाजाही एक बार फिर शुरू हो गई।