Breaking-News

= घरो तथा खेतो में लटक रहे बिजली के तार
= हादसे का खतरा बावजूद विभाग बेपरवाह
= ग्रामीणों ने की व्यवस्था में सुधार की मांग

(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैची धाम क्षेत्र में स्थित घरों तथा खेतों में साक्षात मौत झूल रही है। बिजली के तार लटक रहे हैं।किसी के भी चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों ने जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विद्युत विभाग के हाल भी अजब-गजब है। जहां एक और गांवों में हाई वोल्टेज बिजली के तार झूल रहे हैं वहीं अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम क्षेत्र में भी स्थिति विकट है। समीप के करीब दस परिवारों के घर के आगे से बिजली के तार झूलने से खतरा बना हुआ है वहीं खेतों में भी बिजली के तार झूल रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई बार विद्युत विभाग को सूचना दे दी गई है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कभी भी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है लगातार खतरा मंडरा रहा है पर विभाग को कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय सुरेश सिंह बिष्ट, पान सिंह बिष्ट, नयन सिंह, दीवान सिंह, दलीप सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, जीवन सिंह, रवि बिष्ट, गोपाल सिंह आदि ने चेताया कि यदि जल्दी व्यवस्था में सुधार न हुआ तो विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाए।