= झूल रहे बिजली के हाईटेंशन तार
= ग्रामीणों ने जताया खतरा, व्यवस्था में सुधार की मांग

(((सुनील मेहरा/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवो को जोड़ने वाले भुजान रिची मोटर मार्ग पर बिजली के तारो से खतरा बढ़ गया है। विद्युत पोल भी झुकते जा रहा है। ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।

तमाम गांवो को जोड़ने वाले भुजान रिची मार्ग पर आवासीय भवनो व खेतो से होकर गुजर रहे विद्युत तार बडे़ खतरे की ओर इशारा कर रहे है।बरसात में खतरा दोगुना बड़ जा रहा है। विशालकाय पेडो़ के करीब से निकल रहे हाईटेंशन तारो से कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है।स्थानीय गोपाल सिंह के भवन के आगे पोल गिरताऊ हालत में पहुंच चुका है पर अनदेखी की जा रही है। सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है की कई बार विद्युत तारो को ठिक करने की मांग उठाई जा चुकी है ताकि किसी भी घटना को टाला जा सके पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा और खतरा दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। कई गांवो में खेतो के नजदीक से भी विद्युत तार होकर गुजर रहे है जिससे कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।दो टूक चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।