◼️ बालक तथा बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताएं
◼️ विजेताओं को पुरस्कार बांटे किया गया सम्मानित
◼️ जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में हुई संकुल स्तरीय प्रतियोगिता

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में दो दिवसीय संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई। मेधावियों को पुरस्कार बांटे गए। अंडर 14 बालिका वर्ग में नैनीताल की सोनिया तथा अंडर-19 में किरन पाठक ने जीत का परचम फहराया।
जेएनवी में खेली जा रही संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। शनिवार को फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी सुयालबाडी़ डा. सत्यवीर सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंडर 14 बालिका वर्ग में नैनीताल की सौम्या वर्मा पहले, चंपावत की मीनाक्षी अधिकारी दूसरे तथा रुद्रपुर की अंकिता मौरिया तीसरे स्थान पर रही। 17 आयु वर्ग में किरन रानी पहले, रिया गर्ग दूसरे तथा साक्षी बिष्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 में किरन पाठक पहले, कंशिका बुधलाकोटी दूसरे तथा पलक बिष्ट तीसरे पायदान पर रही। बालक वर्ग में खेले गए मुकाबलों में 14 आयु वर्ग में तनिष्क पहले, तुषार दूसरे तथा जयस ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 में प्रदीप यादव विजेता बने जबकि राजवर्धन दूसरे तथा भावेश तीसरे स्थान पर रहे। 19 आयु वर्ग में प्रांजल विजेता बने सुमित व मयंक ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। इस दौरान मंजू नैनवाल करन जलाल, पप्पल चौधरी, केसर अली, भूप सिंह, सुनील कुमार, खजान चंद पांडे, रागिनी गोयल, प्रभा वर्मा, संकुल भारद्वाज, सुमित कुमार, देवव्रत आर्य, प्रियंका बोनाल आदि मौजूद रहे।