◾ इंटरमीडिएट की शिक्षा को नापनी पड़ती है पांच किमी की दूरी
◾ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूल को उच्चीकृत किए जाने की उठी मांग
◾ क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन भेज लगाई गुहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के कूल गांव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रवासियों ने पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री को ज्ञापन भेज मामले में सकारात्मक कदम उठाए जाने को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग उठाई है। बताया है की विद्यालय के इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत होने से आसपास के गांवों के नौनिहाल भी लाभान्वित होंगे। रामगढ़ ब्लॉक के कूल गांव के वासिदों ने केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन भेज गांव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को इंटरमीडिएट में उच्चीकृत किए जाने की मांग उठाई है। बताया है की हाईस्कूल पास करने के बाद नौनिहालों को आगे की शिक्षा के लिए जीआइसी प्यूडा़ को रुख करना पड़ता है। गांव से जीआइसी प्यूडा़ की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। आवाजाही में नौनिहालों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जंगल का रास्ता होने से अनहोनी की आंशका भी बनी रहती है। ऐसे में कई बालिकाएं आगे की शिक्षा नहीं ले पाती। भविष्य अंधकारमय बन जाता है। क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री से गांव में स्थित विद्यालय को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट का दर्जा दिए जाने को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है ताकि गांवों के नौनिहाल लाभान्वित हो सकें। ज्ञापन में गोधन सिंह, हरक सिंह, सोबन सिंह, जीना,ममता देवी, प्रेमा देवी, दीपा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।