= जगह-जगह दिख रहा तबाही का मंजर
= जगह-जगह मलबा व बोल्डर जमा
= कोसी के वेग ने तबाह कर डाला राष्ट्रीय राजमार्ग

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। पर जगह जगह खतरा बरकरार है। जगह-जगह मलबा व बोल्डर हादसे को दावत दे रहा है। ऐसे में आवाजाही भी खतरनाक बनी हुई है।

बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से अल्मोड़ा भवाली हाईवे जगह जगह ध्वस्त हो गया। एनएस ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया तो अल्मोड़ा से खैरना तथा दोपांखी क्षेत्र में बमुश्किल मलवा हटा आवाजाही शुरू हो चुकी है पर जगह-जगह मलवा इकट्ठा है। बड़े-बड़े पत्थर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कोसी के वेग से ध्वस्त हुआ हाईवे खोखला हो चुका है ऐसे में आवाजाही भारी पड़ सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल राजमार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।