garampani-pull

= सुरक्षा दीवार में गहराई दरारें
= दरारे चौडी़ होने से बड़ा पुल को खतरा
= ग्रामीणों ने जल्द सुरक्षात्मक कार्यों की उठाई मांग

(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))

शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर कोसी नदी पर बने रतौड़ा पुल पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पुल की बुनियाद में किए गए सुरक्षात्मक कार्यो को कोसी नदी के उफान ने नुकसान पहुंचा दिया है। जिससे पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।क्षेत्रवासियों ने तत्काल पुल की सुरक्षा को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
बीते दिनों हुई बारिश से रतौडा़ पुल की बुनियाद के समीप सुरक्षात्मक कार्यों पर दरार आ गई थी। मूसलाधार बारिश होने के बाद अब दरार गहराती जा रही है। सुरक्षात्मक कार्य धराशाई होने के कगार पर हैं। सुरक्षात्मक कार्यों में करीब दो मीटर से भी ज्यादा दरार गहरा गई है। जिससे पुल को भी खतरा मंडराने की आशंका है। बारिश ने आसपास के सुरक्षात्मक कार्य धराशाही कर डाले हैं। पूर्व में संबंधित विभाग ने गहराती दरारों का सर्वे भी कराया पर ठोस कदम नहीं उठाए जा सकें। समय पर सुध न लेने से अब खतरा बढ़ गया है। स्थानीय गोपाल सिंह जैडा़, दलीप सिंह बोहरा, दयाल सिंह दरमवाल, कुबेर सिंह, हरीश मेहरा आदि ने जल्द उनकी सुरक्षा को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।