◾बीच बाजार लगे हैंडपंप के आसपास गंदगी का अंबार
◾स्वच्छ भारत अभियान का फूल रहा दम
◾यात्री व स्थानीय लोग पीते हैं हैंडपंप का पानी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में लगे हैंडपंप के आसपास बजाबजा रही गंदगी से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ चुका है बावजूद साफ सफाई की जहमत नहीं उठाई जा रही है बाजार क्षेत्र में भी जगह जगह कूड़ा फैला हुआ है। यह हालत तब है जब बाजार क्षेत्र में पर्यावरण मित्र की तक तैनाती है।
हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का दम फूलता जा रहा है। यात्रियों की प्यास बुझाने को चौराहे के समीप लगाए गए हैंडपंप के आसपास ही गंदगी बजाबजा रही है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं गंदगी से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी कई गुना बढ़ चुका है पर सुध नहीं ली जा रही। मुख्य बाजार क्षेत्र में भी जगह जगह फैली गंदगी मुंह चिढ़ा रही है। यह हालत तब है जब जिला पंचायत नैनीताल से बाजार की साफ सफाई के लिए पर्यावरण मित्र की तैनाती भी की गई है बावजूद सफाई व्यवस्था चौपट होती जा रही है। स्थानीय व्यापारी कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग भी उठाई चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी ने बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।