◾ जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं ग्रामीण
◾जगह जगह भूधंसाव से मार्ग के अस्तित्व पर भी संकट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण हली हरतपा मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह जगह खतरा मुंह उठाए खडा़ है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। गांवों के वासिदें जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं।
हाईवे से हली, हरतपा, झूतियां, तल्ला रामगढ़, नथुआखान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला हली – हरतपा मोटर मार्ग पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है जगह जगह भूधंसाव से मोटर मार्ग संकरा हो चुका है। अनगिनत गड्ढे दुर्घटना का खतरा और बडा़ दे रहे हैं। गांवों के वासिदो को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुध लेवा नहीं है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। मजबूरी में जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है‌। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के बंद होने पर भी विकल्प के तौर पर हली – हरतपा मोटर मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है बावजूद मोटर मार्ग की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर गांवों के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।