Breaking-News

= गांवों के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ रहे गोवंशीय पशु
= व्यापारियों ने उठाई गौ सदन भेजे) जाने की मांग

(((अंकित सुयाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में गांवो से छोड़े गए गोवंशीय पशु परेशानी बन चुके हैं। बाजार क्षेत्र में इधर घुमने से उधर से दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। लोगों ने गोवंशीय पशुओं को को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठाई है।
गांवो के लोग गोवंशीय पशुओ को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा छोड़ दे रहे हैं। राजमार्ग पर मवेशियों के इधर-उधर टहलने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रात के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। गांव के लोग खरीददारी करने बाजार क्षेत्र में पहुंचते हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी साथ होते हैं ऐसे में खतरा बढ़ता ही जा रहा है स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठाई है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की कार्रवाई शुरू किए जाने की मांग की है।