= बुनियाद में गहरी हुई दरार
= सुरक्षा के उपाय नहीं हुए तो बढ़ सकता है खतरा
(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))
कोसी नदी के उफान में आने से तमाम गांवों को जोड़ने वाला रतौड़ा पुल खतरे की जद में आ गया है। पूर्व में पड़ी दरार गहरा गई है। लोगों ने पुल की सुरक्षा को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान बरधौ मोटर मार्ग पर रतौड़ा क्षेत्र में कोसी नदी पर बना पुल खतरे में आ गया है। पुल की बुनियाद में बनाए गए बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य नदी के वेग से धराशाई होते जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व नदी की बुनियाद के समीप सुरक्षा कार्य में पड़ी दरार चौडी़ हो गई है। गहरी होती दरारें मय सुरक्षा कार्य के कोसी नदी में समाने को तैयार है। पूर्व में स्थानीय लोगो ने आवाज उठाई तो संबंधित विभाग ने सर्वे भी कराया पर समय पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं हो सके। अब कोसी नदी का वेग बढ़ने से पुल की बुनियाद खतरे में आ गई है। भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दयाल दरमवाल समेत तमाम ग्रामीणों ने पुल की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि यदि हीलाहवाली की गई तो पुल को बड़ा नुकसान हो सकता है।