◾सीएम पोर्टल पर स्थानीय व्यापारी ने दर्ज कराया मामला
◾लोगों की जिंदगी बचाने को कार्रवाई की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे से निजी वाहनों में यात्रियों को ढोने का मामला तूल पकड़ गया है। स्थानीय व्यापारियों ने इसे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करार दे मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामला दर्ज करा दिया है वहीं स्थानीय पुलिस से भी मामले में कार्रवाई की मांग की है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि निजी वाहनों का संचालन करने वाले लोग मुनाफे के फेर में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर आमादा है।
खैरना चौराहे से तमाम गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है पर अब चौराहे पर निजी वाहन संचालकों की दबंगई बढ़ गई है। खुलेआम नियमों को ताक पर रख निजी वाहनों में यात्रियों को ठूंस ठूंस कर आवाजाही की जा रही है। जिससे यात्रियों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। बदहाल ग्रामीण मोटर मार्गो पर दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। निजी वाहनों की आवाजाही बढ़ने से टैक्सी संचालको को नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी पुष्कर पनौरा ने मामले को सीएम पोर्टल पर दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा है की कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है बावजूद मुनाफे के फेर में कई निजी वाहन चालक मनमानी पर उतारु है। पुष्कर पनौरा ने मामले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।