= पहाड़ी से गिरे बोल्डर अब तक जस के तस
= दुर्घटना का खतरा हुआ दोगुना
(((अंकित सुयाल/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपांखी के समीप खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी से गिरे पत्थर अब तक राजमार्ग पर ही पड़े हैं। सुरक्षा कार्य ना होने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है लोगों ने तत्काल सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपांखी क्षेत्र में बीते दिनों थुआ की पहाड़ी से गिरे बोल्डर आज तक वहीं पडे़ हैं जिससे दोपहिया तथा चार पहिया सवार यात्रियों पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रात के वक्त खतरा और बढ़ जा रहा है। राजमार्ग व उक्त स्थान पर खतरा कई गुना बढ़ गया है कई बार जाम भी लग रहा है। अधिकारी सुध नहीं ले रहे। कई बार मांग उठाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रवासियों ने राजमार्ग से बोल्डर हटाने तथा उक्त स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।