NADI

गरमपानी : तपीस बढ़ने के साथ ही लोग अब कोसी नदी में जोखिम की डुबकी लगाने लगाने लगे हैं। खतरे को दरकिनार कर धड़ल्ले से नदी में गोता लगा रहे हैं ऐसे में हादसों का खतरा बढ़ रहा है।

कोसी नदी में गहराई व भंवर का सही अंदाजा ना होने के कारण कई लोग जान गंवा चुके हैं बावजूद अब एक बार फिर कोसी नदी में जगह-जगह नहाने वालों का तांता लगा हुआ है। खैरना, भोर्या बैंड, जौरासी, नावली काकडीघाट आदि क्षेत्रों में लोग धड़ल्ले से डुबकी लगा रहे हैं। यही नहीं छोटे-छोटे नौनिहालों को तक नदी के बीचो-बीच ले जाया जा रहा है तथा सेल्फी खींचने का दौर भी जारी है पर लोग खतरे से अनजान है कई लोग जानकारी के अभाव में मारे जा चुके हैं बावजूद लोग खतरे से अंजान बने हुए हैं। आसपास के लोगों ने गहराई वह भंवर वाले स्थानों पर नहाना प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। ताकि किसी भी घटना को टाला जा सके