एक व्यक्ति की पत्थर लगने से हो चुकी है मौत कई हो चुके चोटील
आवाजाही करने वालों के ऊपर मंडरा रहा खतरा
गरमपानी : खैरना चौराहे से सरस्वती शिशु मंदिर समेत मझेडा़, डोबा आदि गांवों को आवाजाही को बने पैदल मार्ग पर पहाड़ी पर लटके बोल्डरो से खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण व स्कूली नौनिहाल जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर है। क्षेत्रवासियों ने पहाड़ी पर सुरक्षा कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। अंदेशा जताया है कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।
खैरना चौराहे के समीप से मझेडा़,डोबा तथा शिशु मंदिर को जाने के लिए वर्षों पूर्व पैदल रास्ता बनाया गया। आसपास के गांवों के लोग खैरना बाजार पहुंचने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर तथा जीआइसी खैरना के विद्यार्थी भी इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं पर अब रास्ते में बड़ा संकट गहराने लगा है। रास्ते के ठीक ऊपर पहाड़ी पर दरारें गहरी होने लगी है। बोल्डर हवा में लटके पड़े हैं। पूर्व में कई लोग पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से चोटिल हो चुके हैं। यहां तक की एक व्यक्ति की पत्थर लगने से मौत भी हो चुकी है। स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही करने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। स्थानीय दर्शन पांडे, योगेश पांडे, अनिल बुधलाकोटी, महिपाल सिंह बिष्ट, पूरन लाल आदि लोगों ने तत्काल पहाड़ी पर सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।