◾बालक व बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन के दम पर की जीत दर्ज
◾मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
◾ विजेताओं को किया गया पुरुस्कार से सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मिनी स्टेडियम बेतालघाट में जूनियर वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। खोखो व कबड्डी प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में दाडिमा संकुल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता का परचम फहराया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मंगलवार को बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में जूनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। ब्लॉक के तमाम विद्यालयों से पहुंचे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। सौ मीटर बालक वर्ग में कार्तिक कुमार जबकि बालिका वर्ग में रिद्धि भंडारी विजेता बनी। दो सौ मीटर मीटर में करन खंडूरी सबसे तेज दौड़े। बालिका में रिंकी ने बाजी मारी। ऊंची कूद बालक वर्ग में करन विजेता बने। बालिका वर्ग में खूशबू ने शानदार जीत दर्ज की। कबड्डी व खोखो प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में दाडिमा संकुल की टीम विजेता बनी। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार पाल, बीआरसी समन्वयक हरीश चंद्र आर्या, त्रिलोक नाथ गोस्वामी, सुरेश जोशी, विपिन चंद्र रेखाडी़, प्रकाश चंद्र पंत, सिद्धार्थ बधानी, गणेश बोहरा, कैलाश पंत, राजकुमार, मंसूर अहमद, हीरा सिंह जलाल आदि मौजूद रहे।