= पहचान व प्रवेश पत्र लाना होगा जरुरी
= दो पालियो में होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
((( हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 16 दिसम्बर से 13 जनवरी तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में चलने वाली इस परीक्षा के लिए हल्द्वानी शहर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढे नौ से दोपहर बारह बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक चलेगी। दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले से किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की सिटी कोऑर्डिनेटर हल्द्वानी मंजू जोशी ने बताया कि हल्द्वानी में 6 परीक्षा केंद्र क्वीन्स पब्लिक स्कूल दमुवाढूंगा, क्वींस पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस ईऑन डिजिटल जोन तीनपानी, ईऑन डिजिटल जोन छड़ायल, वीसीएमटी गौलापार और एमआईईटी लामाचौड़ में बनाए गए है। जिनमें दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।