= क्रश बैरियर से टकराकर हाईवे पर रुका ट्रक
= अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर रातीघाट में हुई दुर्घटना
(((फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर से वाहन चालक की जिंदगी बाल-बाल बच गई। क्रश बैरियर से टकराने के बाद वाहन हाईवे पर ही रुक गया। वाहन का एक हिस्सा खाई की ओर लटका रहा। बाद में वाहन को सुरक्षित हाईवे से हटाया गया।
शुक्रवार को मुक्तेश्वर निवासी पूरन सिंह ट्रक यूके 04 सीबी 3846 में हिंदुस्तान लीवर की सामग्री लेकर गोपेश्वर की ओर रवाना हुआ। हाईवे पर रातीघाट के समीप तीखे मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। वाहन असंतुलित होता चला गया पर वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दें कई वाहनों को बचाया। बाद में ट्रक हाईवे किनारे लगे क्रश बैरियर से टकराकर हाईवे पर ही अटक गया। हालांकि ट्रक का पिछला टायर खाई की ओर से लटक गए। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। ट्रक के अंदर फंसे वाहन चालक पूरन सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। बाद में बमुश्किल ट्रक को हाईवे से हटाया जा सका तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर से पूरन सिंह की जान बाल-बाल बच गई।