◼️ स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढे़ दो युवक
◼️ दोनो के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
◼️ पूछताछ में मिली अहम जानकारी
◼️बड़े सौदागरो के गिरेबान तक पहुंचेगे खाकी के हाथ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में पुलिस के विशेष चैकिंग अभियान में दो युवको से स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनो को जेल भेज दिया गया है। हाईवे से तमाम पर्वतीय क्षेत्रों को नशे की सप्लाई की जा रही है पुलिस के शिकंजा कसने से अब बड़े खुलासे होने की भी संभावना है।
क्वारब पुलिस ने गुरुवार को अल्मोडा व नैनीताल जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने हल्द्वानी से अल्मोडा़ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवको को रुखने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक में सवार पनचौडा़ गांव (बागेश्वर) निवासी अनिल माजिला तथा कांडे कन्याल (बागेश्वर) निवासी धवल कांडपाल सकपका गए। शक होने पर पुलिस ने दोनो की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनो के पास से 4.060 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनो से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी भी मिली है। चैकिंग अभियान के दौरान एसआई प्रकाश मेहरा, हेड कांस्टेबल गोविंदी टम्टा, आनंद राणा, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।