= बेतालघाट की टीम को दी 35 रन से शिकस्त
= चंदन बिष्ट बने मैन ऑफ द सीरीज
= मिनी स्टेडियम बेतालघाट में खेला गया फाइनल मुकाबला
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भवाली सर्विसेज ने कब्जा लिया। विपक्षी टीम को 35 रन से मात दी। मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
मिनी स्टेडियम में क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री युवा मोर्चा तारा सिंह भंडारी व जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। फाइनल मुकाबला भवाली सर्विसेज तथा बेतालघाट एकादश के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर भवाली सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेतालघाट एकादश की टीम 122 पर ढेर हो गई। भवाली सर्विसेज की टीम ने 35 रन के अंतर से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब चंदन बिष्ट के नाम रहा। अंपायर की भूमिका जगत बिष्ट व मुकेश गोस्वामी ने निभाई। आयोजन समिति के देवेंद्र पडियार, रवि कुमार, विवेक कुमार, मोहित पंत कुबेर जलाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। गोपाल जलाल ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। फाइनल मुकाबला देखने के लिए मिनी स्टेडियम खेल प्रेमियों से भरा रहा।