🔳उद्घाटन से पहले ही बदहाल होने लगा कैफे व पार्किंग
🔳बनकर हुआ तैयार पर शुरु नहीं हो रहा संचालन
🔳जिलाधिकारी के समक्ष भी जोर-शोर से उठ चुका है मामला
🔳व्यापारियों ने फिर दोहराई संचालन शुरु करवाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ कैफे व पार्किंग उद्घाटन से पहले ही बदहाल होने लगा है। दरकता फर्श व टूटी सीढियां बदहाली की हकीकत बयां कर रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए कैफे व पार्किंग की सुध न लिए जाने से क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी है। जिलाधिकारी के समक्ष भी मामला उठने के बावजूद अब तक संचालन शुरु नहीं हो सका है। हाइवे पर गरमपानी क्षेत्र में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने दो करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से कैफे व पार्किंग का निर्माण किया है। जल्द ही पेट्रोल पंप का निर्माण भी शुरु होना है। लंबे समय से बनकर तैयार हुए कैफे व पार्किंग का संचालन शुरु न होने पर क्षेत्रवासियों ने बीते दिनों जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के समक्ष भी मामला जोरशोर से उठाया। जिलाधिकारी ने कैफे व पार्किंग का जायजा ले इसका संचालन शुरु करने को विशेष कमेटी का गठन किया। डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत की अगुवाई में गठित प्रशासन, सिंचाई, लोनिवि तथा प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण भी कर चुकी है। पर अब तक मामला आगे नहीं बढ़ सका है। कैफे व पार्किंग का संचालन का अभी उद्घाटन भी नहीं हो सका है की कैफे के बाहर फर्श पर दरारें भी गहराने लगी है वहीं सीढियां भी टूटने लगी है। करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि से बने कैफे व पार्किंग का उद्घाटन से पहले ही बदहाल होने से क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, अधिवक्ता विरेन्द्र मेहरा, मनोज नैनवाल आदि ने व्यवस्था दुरुस्त कर संचालन शुरु करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।