= जीआइसी खैरना में 117 नौनिहालों को लगाई गई कोवैक्सीन
= सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक में 15 से 18 वर्ष उम्र के नौनीहालो के कोवैक्सीन महाअभियान का श्रीगणेश हो गया।जीआइसी खैरना तथा बेतालघाट में नौनीहालो का टीकाकरण कर संक्रमण की रोकथाम को जागरुक किया गया।
सोमवार को जीआइसी खैरना में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या ने 15 से 18 वर्ष उम्र के नौनीहालो को कोवैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सीएम के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या ने कहा की कोरोना संक्रमण की रोकथाम को केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। नौनीहालो का टीकाकरण भी शुरु हो चुका है।दिनेश आर्या ने स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने का आह्वान किया। नोडल अधिकारी डा. दीपक सती ने नौनीहालो को संक्रमण की रोकथाम को जागरुक किया। मास्क पहनने तथा शारारिक दूरी के नियमों के पालन का आह्वान किया। पहले दिन 117 नौनीहालो का टीकाकरण किया गया। इस दौरान दलिप सिंह बोहरा, प्रकाश आर्या, बहादुर जलाल, दीपक कुमार, रतन वर्मा, महिपाल सिह, मीना कुमार, कमला बिष्ट, योगिता जोशी, शोभा टम्टा आदि मौजूद रहे।