= स्वास्थ्य विभाग ने किया चार विशेष टीमो का गठन
= दूसरे चरण के महाअभियान की तैयारी पूरी
= पहले चरण में 2100 नौनिहालों का किया गया टीकाकरण

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक में दूसरे चरण के को वैक्सीन महाअभियान की शुरुआत होगी।इसके लिए बकायदा रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है।सात फरवरी को विद्यालयों के खुलने के साथ ही आठ फरवरी से 18 फरवरी तक 15 से 18 आयु वर्ष तक के नौनीहालों को को वैक्सीन लगाई जाऐगी। टीकाकरण के लिए चार विशेष टीमो का गठन किया गया है। पहले चरण में बेतालघाट ब्लाक के करीब 2100 नौनीहालो का टीकाकरण किया जा चुका है।
बेतालघाट ब्लॉक में पहले चरण में चले को वैक्सीन महाअभियान के दौरान विभिन्न गांवों के करीब 2100 नौनिहालों का टीकाकरण किया गया। अब स्वास्थ्य विभाग ने 8 फरवरी से 18 फरवरी तक चलने वाले को वैक्सीन महाअभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। बकायदा इसके लिए चार विशेष टीमों का गठन भी किया गया। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार दूसरे चरण में चलने वाले को वैक्सीन महाअभियान के तहत 8 फरवरी को जीजीआइसी बेतालघाट व जीआइसी खैरना में टीकाकरण अभियान चलेगा जबकि 9 फरवरी जीआइसी रातीघाट तथा जीआइसी हल्सौ कोरण, 10 फरवरी जीआइसी बेतालघाट, जीएचएस रिची, जीआइसी धनियाकोट तथा जीआइसी गरजोली में टीकाकरण किया जाएगा। 11 फरवरी को जीआइसी जीतवापीपल, राजीव अभिनव विद्यालय बेतालघाट, जीआईसी सिमलखा, जीआइसी ऊंचाकोट, 12 फरवरी सरस्वती शिशु मंदिर तथा आश्रम पद्धति विद्यालय बेतालघाट, 13 व 14,15 फरवरी का समय रिक्त रखा गया है। 16 को जीआइसी भतरौंजखान, जीआइसी लोहाली, 17 फरवरी जीआइसी तल्ली सेठी, जीएचएस मल्ला सेठी, जीएचएस बजेड़ी, सिरौडी़ भवाली गांव तथा 18 फरवरी को जीआइसी ताडी़खेत में महाअभियान चलाया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी ने दावा किया कि को वैक्सीन महाअभियान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।