= सीएचसी प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित
= संक्रमित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को किया गया आइसोलेट
= क्षेत्रवासियों से किया गया कोरोना गाइड लाईन के नियमों के पालन का आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सावधान, अब कोरोना धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरमपानी के संक्रमित पाए जाने के बाद अब सीएचसी के एक और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल दोनों को आइशोलेट कर दिया गया है।
बीते सोमवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी गरमपानी डा. सतीश पंत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री के आधार पर चिकित्सालय के चिकित्सक समेत चार लोगों के स्वैब के नमूने जुटाए गए। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में अस्पताल के एक चिकित्सक तथा एक स्वास्थ्य कर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी स्थित कोविड लैब गरमपानी की टीम ने रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी में संक्रमण की पुष्टि की है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार फिलहाल दोनो को आइसोलेट कर दिया गया है वहीं संक्रमित पाए गए चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी के कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर अन्य कर्मचारियों के स्वैब के नमूने जुटाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। एकाएक सीएचसी के प्रभारी समेत दो चिकित्सक तथा एक स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से अस्पताल प्रबंधन भी सख्ते में आ गया है। क्षेत्रवासियों से भी कोरोना गाइड लाइन के नियमो का पालन करने का आह्वान किया गया है।