◼️बेतालघाट ब्लॉक के छह जबकि ताडी़खेत ब्लॉक के दो लोगों में पुष्टि
◼️कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तलाशने के साथ ही होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी शुरु
◼️ सीएचसी प्रभारी ने लोगो से किया गाइडलाइन के नियमों के पालन का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुछ समय शांत रहने के बाद अब एक बार फिर कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। बेतालघाट व पडो़सी ताडी़खेत ब्लॉक के आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तलाशने के साथ ही संक्रमितो को होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
क्षेत्र के लोग अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण की जद में आने लगे हैं। सीएचसी गरमपानी में तबीयत बिगड़ने पर पहुंचे करीब आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते 26 जुलाई को आरटीपीसीआर जांच के बाद नमूने जांच को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे गए थे। जहां से सात लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है जबकि सीएचसी में ट्रूनॉट जांच में सीएचसी की कोविड लैब में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाई गई है। बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव के दो, पाडली, मझेड़ा, थापली से एक – एक जबकि ताडी़खेत ब्लाक के बजीना तथा देहुली गांव के एक – एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी संक्रमितो की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है। होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी शुरू कर निगरानी बढ़ा दी गई है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने क्षेत्रवासियों से कोरोना गाइडलाइन के नियमो के पालन का आह्वान किया है।