= सीएचसी गरमपानी में जांच के दौरान हुई पुष्टि
= विद्यालय में किया गया होम आइसोलेट
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/दलिप नेगी की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में देहरादून से पहुंचे एक अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए है फिलहाल विद्यालय में ही उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी निगरानी बढ़ा दी है।
कुछ दिन शांत रहने के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में सोमवार को देहरादून से पहुंचे एक अध्यापक सीएचसी गरमपानी में आरटीपीसीआर टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार चिकित्सकों के निर्देश पर पॉजिटिव पाए गए अध्यापक को विद्यालय में ही होम आइसोलेट किया गया है साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है। बताया कि विद्यालय पहुंचने वाले सभी लोगों को सीएचसी गरमपानी में कोरोना जांच के निर्देश दिए गए है।
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक के साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। करीब आठ अस्पतालों में कोविड जांच शुरू कर दी गई है जबकि दो मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है।
दुनिया में ओमिक्रोन की दस्तक के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के बेतालघाट, ऊंचाकोट, सिमलखा, धनियाकोट समेत आठ अस्पतालों में कोरोना जांच शुरु कर दी गई है। गांवो में कोरोना जांच को भी मोबाइल टीमों का भी गठन कर दिया गया है।