= महिला सभागार में हुआ कार्यक्रम
= विधायक संजीव आर्या ने तीसरी लहर से बचाव को जागरूक होने का किया आह्वान
(((हेमंत साह/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
महिला सभागार गरमपानी में हुए कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्या ने विभिन्न गांवों में गठित महिला समूह सदस्यों को कोरोना रक्षा किट वितरित किए। भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सोमवार को महिला सभागार गरमपानी में हुए कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्या ने तमाम गांवों में गठित स्वयंसेवी महिला समूह सदस्यों को कोरोना रक्षा बांट कोरोना की तीसरी लहर में नौनिहालों के बचाव को जागरूक रहने का आह्वान किया। विधायक ने जय गुरुदेव, एकता, शिव शक्ति, शंकर, राधा कृष्ण, जय माता दी, सोमवारी, उमंग, सहारा, कोकिला, जागरूकता, जय बजरंग आदि तमाम महिला समूह के करीब दो सौ से ज्यादा महिला समूह को सैनिटाइजर, साबुन, मास्क वितरित किए। महिला समूह के सदस्यों ने विधायक को तमाम समस्याएं भी गिनाई। विधायक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। बाद में धारी क्षेत्र में भी कोरोना रक्षा किट बांटी गई। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, विधायक प्रतिनिधि खुशहाल हाल्सी, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी त्रिभुवन पाठक, कमलेश उप्रेती, नीरज बिष्ट, त्रिभुवन सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।