जीआइसी धनियाकोट में कोरोना ब्लास्ट, 53 विद्यार्थी संक्रमित
= रिची में भी तीन विद्यार्थियों में पुष्टी
= सभी को होम आइसोलेट के निर्देश
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
जीआइसी धनियाकोट में कोरोना ब्लास्ट, 53 विद्यार्थी संक्रमित
= रिची में भी तीन विद्यार्थियों में पुष्टी
= सभी को होम आइसोलेट के निर्देश
((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी धनियाकोट में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक साथ 53 विद्यार्थियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।रिची गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में भी तीन विद्यार्थी कोरोना पोजेटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट किया है।
बीते दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी़ में प्रधानाचार्य समेत 96 विद्यार्थियों तथा जीआइसी खैरना में भी प्रधानाचार्य समेत तीन विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जीआइसी धनियाकोट में 53 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितो की बड़ी संख्या से हलकान स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट के निर्देश दिए गए हैं जबकि तीन सदस्ययी विशेष टीम का गठन कर निगरानी बढ़ा दी गई है। वही जूनियर हाई स्कूल रिची में भी तीन नौनिहालों में कोरोना की पुष्टी हुई है। खास बात यह है कि बीते पांच जनवरी को कोवैक्सीन टीकाकरण के दौरान सभी 53 नौनिहालों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे।