🔳सड़क निर्माण पर रोक लगाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
🔳सरकारी बजट की बर्बादी करने का लगाया आरोप
🔳चालानी कार्रवाई पर भी जताई गहरी नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र में लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने वाला निर्माणाधीन मोटर मार्ग विवादों से घिरता ही जा रहा है। चमड़ियां निवासी व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली को ज्ञापन सौंप सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की सड़क निर्माण में जुटे लोग नियमों का उल्लघंन कर सरकारी बजट की बर्बादी करने में जुटे हैं।
हाइवे से लोहाली गांव के तीन तोकों को जोड़ने के लिए विधायक सरिता आर्या ने विधायक निधि से बजट स्वीकृत किया है। सड़क निर्माण शुरुआत से ही विवादों में आ गया है। एक पक्ष तमाम परेशानियों का हवाला दे सड़क निर्माण की मांग कर रहा है तो दूसरा पक्ष सड़क निर्माण से हाइवे पर बने कलमठ से चमड़ियां बाजार को खतरा बता सड़क निर्माण पर रोक लगाने पर अड़ा है। प्रशासन के कई दौर के निरीक्षण व विधायक सरिता आर्या के भी मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझाने के बाद भी विवाद कम नहीं हो रहा। अब चमड़ियां निवासी भुवन चंद्र दानी ने एसडीएम कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन सौंप सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की पूर्व में भी विधायक निधि से इसी जगह पर सड़क का निर्माण किया गया पर आपदा से सड़क ध्वस्त हो गई। बरसाती नाले की रुख से बरसात में खतरा कई गुना बढ़ जाता है। भुवन चंद्र दानी ने रोक निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग दोहराई है।