◾ खैरना बाजार क्षेत्र में कूडा़ निस्तारण में लापरवाही
◾ व्यापारी नेता ने लगाया उपेक्षा किए जाने का आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण में लापरवाही बरतने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की संबंधित ठेकेदार मनमानी पर उतारु है। समुचित शुल्क देने के बावजूद कूड़ा बाजार में ही छोड़ दिया जा रहा है।

दरअसल गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जिला पंचायत नैनीताल ने कूड़ा वाहन के जरिए कूडा़ निस्तारण की व्यवस्था बनाई है। लोगो से शुल्क भी वसूला जा रहा है बावजूद सही ढंग से कूड़ा निस्तारण नहीं किया जा रहा। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है की समूचित शुल्क दिए जाने के बावजूद संबंधित ठेकेदार मनमानी पर उतारु है। कूड़ा बाजार क्षेत्र में ही छोड़ दिया जा रहा है जिससे अव्यवस्था हो रही है। राहगीरों का चलना मुश्किल हो चुका है। व्यापारी नेता रोहित अग्रवाल ने ठेकेदार की मनमानी पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की शुल्क देने के बावजूद सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा। जिला पंचायत के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।