◾संपर्क में आए सभी लोगों की होगी अहतियात जांच
◾ लंबे समय के बाद ही सही पर कोरोना संक्रमित मिलने से सख्ते में विभाग
◾बगैर मास्क सीएचसी में किया गया प्रवेश प्रतिबंधित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सीएचसी गरमपानी में पर्यावरण मित्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है। संक्रमित की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश संपर्क में आए लोगों की भी अहतियातन जांच की जाएगी। विशेष जागरूकता अभियान तेज करने के साथ ही अस्पताल में मास्क जरुरी कर दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार संक्रमण न फैले इसके लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे।
लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सख्ते में आ गया है। अस्पताल के पर्यावरण मित्र के ही कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएचसी प्रंबधन ने अहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। संक्रमित की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने के साथ ही संपर्क में लोगों की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार संक्रमण पैर न पसारे इसके लिए सभी अहतियातन कदम उठाए जाएंगे। अस्पताल में मास्क का इस्तेमाल जरुरी कर दिया गया है साथ ही क्षेत्रवासियों को भी मास्क के इस्तेमाल को जागरूक किया जा रहा है। गांवों में भी एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ को जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। प्रभारी के अनुसार मानिटरिग भी तेज कर दी गई है।