◾ कई बार आवाज उठाए जाने की बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
◾ सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
◾ जल्द आपूर्ति सुचारू न किए जाने पर आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों में रसोई गैस की आपूर्ति न होने से उपभोक्ता परेशान हैं। मजबूरी में दूरदराज से व्यवस्था करनी पड़ रही है जिससे काफी अधिक पैसे व समय की बर्बादी हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द गांव में आपूर्ति किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि जल्द आपूर्ति नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
रामगढ़ ब्लॉक के थुआ ब्लाक ताड़ीखेत, हरीनगर, हरतोला, रुपसिंह धूरा आदि गांवों में भवाली स्थित गैस गोदाम से रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है की बीते जनवरी से गांवो में रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो सकी है। सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रसोई गैस की आपूर्ति न होने से दूरदराज से सिलेंडर की व्यवस्था करनी पड़ रही है जिसमें काफी समय व धनराशि की भी बर्बादी हो रही है। आरोप लगाया है की कई बार रसोई गैस की आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही महज आश्वासन दिए जा रहे हैं। स्थानीय ललित प्रसाद, गोपाल चंद्र, पूरन राम, दिनेश चंद्र, शंभू लाल आदि ने जल्द आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।