tikhinazar

= वाहन के चले जाने के बाद मिलती है सूचना
= गांव के लोगों ने जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी

(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट))))

रसोई गैस वाहन के समय की सही सूचना ना होने से गांवों के लोगो में नाराजगी हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से वाहन के आने की सूचना समय पर देने की मांग उठाई है ताकि गांवों के लोग खाली सिलेंडर लेकर समय पर सड़क तक पहुंच सके। दूरदराज के लोगों को सिर पर सिलेंडर रख कई किलोमीटर पैदल चलकर रोड तक आना पड़ता है।

धुराफाट क्षेत्र के लोगों में रसोई गैस आपूर्ति की सही सूचना न मिल पाने गुस्सा है। टूनाकोट, तिपोला, बगवान, मंडलकोट, नौघर आदि के ग्रामीणों के अनुसार गैस एजेंसी से सूचना ना मिल पाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुदूर गांवों से ग्रामीणों को खाली गैस सिलेंडर लेकर सड़क तक लाना पड़ता है पर सही सूचना ना होने पर गैस की गाड़ी निकल जाती है जिस कारण ग्रामीण खाली सिलेंडर लेकर वापस घर जाते हैं। कई दिनों दिनों तक इंतजार के बाद रसोई गैस उपलब्ध होती है ऐसे में कई बार लोग परेशान हो जाते हैं। एक दूसरे से रसोई गैस सिलेंडर लेकर काम चलाया जाता है। स्थानीय हरीश मेहरा, कमल मेहरा, बलवीर सिंह , झूंगर सिंह, नारायण सिंह, मोहन सिंह आदि लोगों ने रसोई गैस आपूर्ति के वाहन की सही जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।